शिक्षिका को इस कदर पीटा, फाड़ दिया कान का पर्दा; वो चीखती रही...पूर्व चेयरमैन के बेटे को नहीं आया रहम

  शिक्षिका को इस कदर पीटा, फाड़ दिया कान का पर्दा; वो चीखती रही...पूर्व चेयरमैन के बेटे को नहीं आया रहम



आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका अपने बंद पड़े मकान को किरायेदार को दिखाने गई थीं। आरोप है कि पीछे से टूंडला के पूर्व चेयरमैन का बेटा आ गया और मारपीट कर शिक्षिका को घायल कर दिया। पिटाई से शिक्षिका के कान का पर्दा फट गया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद थाना ताजगंज में केस दर्ज किया गया।


पुलिस के अनुसार न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग निवासी किरन सिंह शिक्षिका हैं। उन्होंने आठ साल पहले ताजगंज थाना क्षेत्र में पूर्व क्लाउड वेली कहरई के पास मकान खरीदा था। तब से वह मकान खाली पड़ा था। 24 जुलाई को वह मकान को किराये पर उठाने के लिए किरायेदार को दिखाने गई थीं। थोड़ी देर बाद ही उनका परिचित टूंडला के पूर्व चेयरमैन का बेटा राहुल चक भी पहुंच गया। 


राहुल ने शिक्षिका के साथ गाली-गलाैज शुरू कर दी और विरोध करने पर लोहे की एंगल से सिर पर हमला कर दिया। साथ ही लात-घूंसों से मारपीट की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी पर्स उठाकर वहां से भाग गया। उन्होंने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल में मेडिकल कराया तो पता चला कि कान का पर्दा फट गया। चौकी पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

25 जुलाई को आरोपी धमकाने के लिए उनके घर आया। वह पुलिस चाैकी जा रही थीं तो आरोपी अपने साथी सत्यम के साथ आया और फूल सय्यद चौराहा के पास कार को रोक लिया। केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। तब से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में हैं। पीड़िता का कहना है कि राहुल चक अपराधी किस्म का युवक है। वह घर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्कूल में पढ़ाने जाती हैं। उन्होंने दोबारा हमले की आशंका जताई। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Previous Post Next Post