डर से कई हेडमास्टरों ने नहीं किया योगदान

 डर से कई हेडमास्टरों ने नहीं किया योगदान



जिले के विभिन्न विद्यालयों में दर्जनभर से अधिक हेडमास्टरों ने डर से अभी तक योगदान नहीं दिया है। इनमें महिला प्रधानाध्यापकों की संख्या अधिक है। अलग-अलग प्रखंडों में ऐसे भी हेडमास्टर हैं, जो योगदान देने के बाद भी पीछे हट रहे हैं। गायघाट दहिला की प्रधानाध्यापिका कंचन प्रभा कहती हैं कि स्कूल में आए दिन जनप्रतिनिधि आकर दबाव बनाते हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को भगा दिया जाता है और फिर स्कूल में आकर हल्ला करते हैं कि बच्चे कहां गए। हर पत्र हमसे मांगा जाता है। डर का माहौल है। हर बात में कहा जाता है कि आप सम्मान नहीं दे रही हैं। सोनवर्षा डीह की प्रधानाध्यापिका कुमारी मनीषा ने बताया कि न प्रभार दिया जा रहा है और न कोई जानकारी दी जा रही है। फाइलिंग से लेकर अन्य कामों में अपना पैसा लगाना पड़ रहा है। ऐसे में परेशानी बढ़ गई है। इसका समाधान किया जान बहुत जरूरी है।
Previous Post Next Post