मध्याह्न भोजन के रसोइयों का मोबाइल नंबर एमआईएस पोर्टल पर होगा अपलोड

 मध्याह्न भोजन के रसोइयों का मोबाइल नंबर एमआईएस पोर्टल पर होगा अपलोड



पटना (आशिप्र)। राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन के रसोइयों का मोबाइल नम्बर एमआईएस पोर्टल पर 20 अगस्त तक अपलोड करना अनिवार्य है। इस बाबत मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) को निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक एमआईएस के अवलोकन से पाया गया है कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइया-सह-सहायकों के मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि नहीं रहने की वजह से कार्यरत रसोइया-सह-सहायकों से सीधा संवाद का कोई माध्यम नहीं है। इसके मद्देनजर 20 अगस्त तक रसोइया-सह-सहायकों के मोबाइल नम्बर बिना किसी चूक के एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है।
Previous Post Next Post