छात्र की मौत पर मुआवजा नहीं विद्यालय में छठे दिन भी तालाबंदी

 छात्र की मौत पर मुआवजा नहीं विद्यालय में छठे दिन भी तालाबंदी



• ढोलीः मुरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर विशनपुर में बरगद की डाल गिरने से तीसरी कक्षा के छात्र अभय कुमार की मौत के चार महीने बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय का ताला छठे दिन भी बंद रहा। मंगलवार को विद्यालय खुलवाने पहुंची बीईओ प्रेमलता सिन्हा और सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे के साथ पुराने पेड़ की कटाई

की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को बीईओ और सकरा थानाध्यक्ष के

समझाने के के बावजूद बावजूद 24 जुलाई से बंद विद्यालय का ताला नहीं खोला गया। मृतक के पिता राकेश सहनी और अन्य स्वजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि छात्र की मौत के बाद मुरौल के तत्कालीन सीओ ने चार लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच खबर है कि ग्रामीण दो पक्षों में बंट गए हैं। एक पक्ष मुआवजे और पेड़ की छंटाई की मांग कर रहा है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यह देव स्थल है और वृक्ष नहीं कटेगा। बीईओ प्रेमलता सिन्हा ने बताया कि विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयास जारी है। डीईओ से पत्राचार किया गया है।
Previous Post Next Post