कन्या मिडिल स्कूल में मिला अजगर सांप
गुरुआ बाजार के पास स्थित कन्या मिडिल स्कूल के एक कमरे में गुरुवार को एक अजगर सांप पाया गया। विषैला सांप टाइल्स पर चलने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्कूल की सफाई कर्मी ने बताया कि रोज सुबह सफाई के दौरान उसने सांप को देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। व्यवसायी आकाश कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए प्लास्टिक के डब्बे में सांप को कैद कर स्कूल से बाहर सुरक्षित तरीके से निकाल दिया।