शिक्षक बहाली को रोस्टर क्लियरेंस की तैयारी शुरू
सरकारी स्कूलों में बीपीएससी से टीआरई 4 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर रोस्टर क्लियरेस की तैयारी शुरू कर दी है।
इस माह के अंत तक रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्ति बीपीएससी को भेज दी जाएगी। चौथे चरण में लगभग 50 हजार अध्यापकों की नियुक्ति का आकलन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार टीआरई 4 की रिक्तियों का आकलन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सप्ताह भर में रोस्टर क्लियरेंस के लिए जिलों को निर्देश चला जाएगा। माना जा रहा है कि बीपीएससी से सितंबर में टीआरई 4 की वेकेंसी जारी होगी