शिक्षिका ने अपने वेतन से सरकारी स्कूल में लगवाया वाटर कूलर

 शिक्षिका ने अपने वेतन से सरकारी स्कूल में लगवाया वाटर कूलर



कंपोजिट विद्यालय की एक शिक्षिका ने बच्चों की सुविधा के लिए अपने वेतन से ई रिक्शा, एलईडी, वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे स्कूल में लगवाए हैं। बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। सिम्भावली ब्लाक के गांव न्याजपुर खैय्या स्थित कम्पोजिट विद्वालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चारू शर्मा बच्चों को स्कूल आने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित कर रही हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चारू शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने स्कूल का चार्ज लिया तो स्थिति थोड़ी खराब थी और दूर दराज का इलाका होने के कारण बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने अपने वेतन से एक ई रिक्शा खरीदा।

ये ई रिक्शा बच्चों को रोजाना घर से स्कूल लाने के लिए लगाया गया है। जिससे बच्चों को आने जाने में असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि बच्चों को डिजीटल शिक्षा के उद्देश्य से अपनी सैलरी से ही सीसीटीवी कैमरे, वाटर कूलर एवं अन्य सामान खरीदकर स्कूल में लगवाया गया है ताकि बच्चों को पढ़ाई में सुविधा हो सकें।
Previous Post Next Post