देश रंगीला’ गाने पर मास्टर जी ने छात्राओं को ऐसे सिखाया डांस, 15 अगस्त पर छाया देसी अंदाज, Viral Video देख खूब हो रही तारीफ
Independence Day 2025 Dance Viral Video: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्कूलों में कई तरह की कार्यक्रम होते हैं, फंक्शन के लिए तैयारी हफ्तों पहले से शुरू हो जाती हैं। इसमें बच्चे रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। बच्चे इतना मनमोहक डांस करते हैं कि देखते ही बनता है। छात्रों के साथ स्कूल के टीचर्स की भी मेहनत छिपी होती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एक मास्टर साहब छोटी बच्चियों को डांस सिखा रहे हैं। टीचर काफी जोश के साथ बच्चियों को स्टेप सिखा रहे हैं, बच्चियां डांस टीचर को कॉपी कर रही हैं और बेहतरीन डांस कर रही हैं।
मास्टर साबह ने अपने देसी अंदाज में छात्राओं को आसानी से डांस स्टेप सिखाए हैं, जो आसान है मगर बहुत की शानदार हैं। मास्टर साहब जी का छात्राओं के देश रंगीला गाने पर डांस कर रहे हैं, इसका वीडियो अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोगों का कहना है कि इस डांस को देखकर हमें अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई है। यह वीडियो काफी सादगी भरा है, जिसमें एक शिक्षक और छात्रों के बीच स्नेह झलक रहा है। मास्टर साबह का हर डांस स्टेप जोश से भरा हुआ है, वे बच्चियों को सारे स्टेप सिखा रहे हैं। इसमें क्लासिक स्टेप भी शामिल हैं।
डांस इतना परफेक्ट है कि यह कोरियोग्राफर को टक्कर दे सकता है। यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस से पहले का है, मास्टर साबह जी छात्राओं के साथ रिहर्सल कर रहे हैं ताकि उनका डांस एकदम शानदार हों। वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर मास्टर साहब जी की तारीफ की है, लोगों का कहना है कि छा गए गुरु जी। वीडियो में स्कूल की छात्राओं काफी खुश और एक्साइटेड लग रही हैं, वे खुशी-खुशी एक-दूसरे को मोटिवेट करते हुए पूरे जोश के साथ प्रेक्टिस कर रही हैं। वे एक-दूसरे के साथ स्टेप मैच कर रही हैं औऱ चियर कर रही हैं। इस वीडियो को इंस्टा पर @esrilesk नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को चार मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है, वीडियो लोगों का इतनी पसंद आई है कमेंट बॉक्स तारीफों से भर गया है।