कोंचः बच्चों की दूसरे दिन भी बिगड़ी तबीयत, पांच रेफर

 कोंचः बच्चों की दूसरे दिन भी बिगड़ी तबीयत, पांच रेफर




कोंच, । मिड डे मील खाने से बुधवार को बीमार हुए बच्चे दूसरे दिन गुरुवार को भी अस्पताल में भर्ती कराये गए। पेट में दर्द, चक्कर और बुखार की शिकायत पर 30 बच्चों को अस्पताल लाया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विश्वमूर्ति मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया। पांच बच्चों को मगध मेडिकल गया जी रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है। पीएचसी के हेल्थ मैनेजर अभय कुमार सिन्हा बच्चों की स्वास्थ्य से अधिकारियों को अवगत कराया। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में दीदी की रसोईयों में बच्चों के लिए खिचड़ी बनवायी गई। जीविका दीदियों और बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने बच्चों को खिचड़ी परोसा। मालूम हो कि बुधवार को स्कूल में माध्यान भोजन खाने के बाद 45 बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर देर रात तक सभी को अस्तपाल के छुट्टी दे दी गई थी।

बंधक बनाये गए शिक्षक, एक की बिगड़ी तबीयतः


 निसुरपुर स्कूल के शिक्षकों को और स्कूल के कमरा में ही चालीस मिनट तक बंधक बनाया रखा गया। इनमें एमडीएम के जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह, करीब छह शिक्षक शिक्षिका को बंधक बनाया गया था। जांच के लिए पहुंचे एक अधिकारी भी आक्रोश को देख लौट गए। कोंच के सीओ और थानाध्यक्ष के पहल के बाद सभी शिक्षकों को बाहर निकाला गया। स्कूल की एक शिक्षिका अरुणा कुमारी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें शिक्षिकाएं अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची।

अस्पताल में उनका इलाज किया गया।


पांच बच्चों को किया रेफरः निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी और खुशी कुमारी को रेफर किया गया है। इसके आलवे अमृता, रानी, अमित कुमार, नंदनी कुमारी, सुमित कुमार, राधिका कुमारी, संजना कुमारी, काजल कुमारी, स्वीटी कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन, गोलू, अंकित, श्रवण, पूजा, खुशबू, रेणु, लक्ष्मी, दीपा, सुनीता, माही, रिंकी, निशा, सुषमा, रंजन, पंकज आदि बीमार है।

दोषियों पर हो कार्रवाई: माले


बच्चों के बीमार होने की सूचना पर भाकपा माले के टिकारी प्रखंड सचिव रवि कुमार, माले नेता सुरेंद्र यादव, रोहन यादव, संतोष कुशवाहा, राज कुमार यादव ने बच्चों के बेहतर ईलाज की पहल की। माले नेताओं ने कहा कि बिहार में अक्सर मध्यान भोजन में हेडमास्टर और शिक्षकों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं होती है। नेताओं ने लापरवाही की हर बिंदु की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पांच सदस्यीय जांच दल गठित

माध्यान भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में पांच सदस्यी जांच दल का गठन एसडीएम प्रवीण कुंदन ने की है। एसडीएम के पत्र के अनुसार, मध्य विद्यालय निसुरपुर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गए मिड-डे-मील भोजन निर्माण और विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही की वजह से हुई है। जांच दल में टिकारी के अनुमंडल कल्याण पदधिकारी टिकारी, कोंच के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, पीएचईडी के सहायक अभियंता, गया के खाद्य निरीक्षक और एमडीएम के कोंच के मानव साधन सेवी को शामिल किया गया है।
Previous Post Next Post