डीएम की अध्यक्षता में कमेटी करेगी शिक्षकों के तबादले
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में शिक्षकों का स्थानांतरण और इससे संबंधित शिकायतों का निबटारा अब जिला स्तर पर ही होगा। इसके लिए हर जिला में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय जिला स्थापना समिति होगी। समिति गठन के संबंध में शिक्षा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि 8 सदस्यीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। जिला शिक्षा पदाधकिारी (डीईओ) समिति में सदस्य सचिव होंगे। समिति में उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत एससी-एसटी, एक वरीय महिला उप समाहर्ता और अल्पसंख्यक श्रेणी के एक-एक पदाधिकारी सदस्य के तौर पर होंगे। जिला स्थापना समिति शिक्षकों का जिला के अंदर स्थानांतरण का निर्णय लेगी। यह समिति अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा करेगी। स्थानांतरण संबंधी शिकायतों का निष्पादन करने के साथ ही जिला के अंदर स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का इस समिति को अधिकार होगा।