स्कूलों के निरीक्षण में मिलीं शिकायतें

 स्कूलों के निरीक्षण में मिलीं शिकायते



मोतीपुर। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का मंगलवार को बीईओ प्रेमकुमार शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बीईओ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कथौलिया पहुंचते ही छात्रों के अभिभावक भी आ गए व स्कूल प्रबंधन की शिकायत की।

ग्रामीणों ने बीईओ को बताया कि शिक्षक उपस्थिति बना गायब हो जाते हैं। पुनः चार बजे पहुंच ई शिक्षा पोर्टल पर ऑन आउट कर चले जाते हैं। अगर ही कभी स्कूल में रुक गए तो मोबाइल चलाते रहते हैं। शिकायत पर एचएम भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं 
Previous Post Next Post