विद्यालय के छात्रों को अपने ड्राइवर से पढ़वा रहे थे प्रधानाध्यापक, निलंबित

 विद्यालय के छात्रों को अपने ड्राइवर से पढ़वा रहे थे प्रधानाध्यापक, निलंबित

हमीरपुर : एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेतन तो खुद उठा रहे थे लेकिन छात्रों को पढ़ाने का काम अपने कार चालक से करवा रहे थे। मामला सामने आने पर प्रधानाध्यापक वीरू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है।



मौदहा की पंचायत कपसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक वीरू सिंह समेत दो अध्यापक तैनात है। शुक्रवार को दोनों की अनुपस्थिति में प्रधानाध्यापक का वाहन चालक रामसहाय बच्चों को पढ़ाता मिला था। उसने बताया कि वह दो वर्षों से प्रधानाध्यापक का चालक होने के साथ बच्चों को पढ़ाता भी है।

Previous Post Next Post