आईटीआई में चौथे चरण में 11 से 15 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

 लखनऊ। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चौथे चरण में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तीसरे चरण की चयन सूची के आधार पर 07 अगस्त तक प्रवेश की कार्यवाही पूरी हो गई है।





इसके बाद बची हुए सीटों पर यह प्रक्रिया की जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का तीन चरण में चयन नहीं हुआ या चयन के बाद भी प्रवेश नहीं हो पाया, वे 11 से 15 अगस्त रात 12 बजे तक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी नए विकल्प भर सकेंगे, जबकि नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। ब्यूरो

Previous Post Next Post