जिन्ना के पक्ष में नारे लगाने पर शिक्षक से बीइओ ने मांगा जवाब
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राथमिक विद्यालय सरसैया हिंदी में झंडा फहराने के दौरान जिन्ना के पक्ष में नारेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ लिया है. वीडियो के आधार पर संबंधित शिक्षक से बीइओ ने शोकॉज किया है. उधर पुलिस मामले की गंभीरता को देखत हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के मुताबिक शिक्षक द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नारेबाजी कराई जा रही थी. इस बीच शिक्षक शमीम अख्तर को जिन्ना का नाम लेते हुए वीडियो में सुना गया, जिस पर बच्चों ने भी जिंदाबाद का नारा लगाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने. तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षक शमीम अख्तर पर शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि ध्वजारोहण के समय आपके द्वारा देशहित और विभागीय प्रावधानों के विपरीत नारे लगाए गए हैं, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है. पत्र प्राप्ति के साथ ही अपना पक्ष दें, अन्यथा वायरल वीडियो को सत्य मानते हुए आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इधर, आरोपी शिक्षक शमीम अख्तर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि गलती से मिस्टर जिन्ना का नाम आ गया था, मैं माफी मांगता हूं.
समाज में द्वेष फैलाने के आरोप में मामला दर्ज
शिक्षक शमीम अख्तर के खिलाफ थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पीएसआई छपित कुमार चौबे के आवेदन पर कांड संख्या 362/25 दर्ज की गई है. इस मामले में उन पर बीएनएस 196 के तहत कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की गैरजिम्मेदाराना नारेबाजी समाज में आपसी सद्भाव बिगाड़ सकती है.