निवेश के नाम पर शिक्षिका से 46.02 लाख रुपये ठगे
प्रयागराज। शेयर बाजार में निवेश का लालच का देकर साइबर जालसाज ने फूलपुर निवासी शिक्षिका बुसरा तरन्नुम से 46.02 लाख ठग लिए। जालसाज ने पहले कुछ मुनाफा दिया और फिर रकम निकालने का झांसा देकर अलग-अलग बहाने से कई किस्तों में रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है।
बुसरा तरन्नुम सिलाई-कढ़ाई का काम भी करती हैं। उनके पति सऊदी अरब में रहते हैं। बुसरा ने बताया कि शेयर बाजार में रुपये निवेश करने का लालच देकर ठग ने इसके बाद मोबाइल नंबर को टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा फिर एप डाउनलोड करवाया गया।
इसमें सभी दस्तावेज लेने के बाद खाता खोला गया, फिर रुपये निवेश करवाए गए। शुरुआती दिनों में कुछ का मुनाफा भी हुआ। इसके बाद जालसाज ने 18 जुलाई को पांच लाख, 19 जुलाई को चार लाख, 22 जुलाई को 10 लाख, 31 जुलाई को 16.89 लाख, दो अगस्त को 10.13 लाख रुपये जमा करवाए।
गहने बेचकर व उधार लेकर दिए
रुपयेः जांच में पता चला कि कम वक्त में ज्यादा मुनाफा कमाने का ठग ने इतना लालच दिया था कि रुपये खत्म होने के बावजूद भी तरन्नुम चंगुल में फंसी रही। इसके लिए शिक्षिका ने अपने और अपनी बहन के गहने तक बेच दिए। यही नहीं, अपने परिचितों से कुछ रुपये उधार भी लिए।