विलय : परिषदीय स्कूलों का दोबारा होगा सर्वे, मांगी गई सूची

 फिरोजाबाद। नए आदेश के तहत 50 से कम संख्या वाले उन स्कूलों का विलय रद्द होगा जिन्हें एक किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों में मर्ज किया गया है। विभाग ने एक बार फिर मर्ज स्कूलों के सर्वे का फैसला लिया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। वहीं, नए आदेश में बार-बार बदलाव से अभिभावकों में असंतोष है।




परिषदीय स्कूलों के शिक्षा सत्र 2025-26 में 1 जुलाई को स्कूल खुले तो 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों का विलय निकटतम परिषदीय स्कूलों में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। खंड शिक्षा अधिकारियों की सहायता से 180 स्कूलों का विलय किया गया। अब नया आदेश है कि एक किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों का विलय निरस्त किया जाएगा। हालांकि जिले में ऐसे विद्यालयों की संख्या कम है।


जिले में पहले ही एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालय मर्ज किए गए थे। फिर भी सर्वे कराया जा रहा है। जो भी एक किलोमीटर से अधिक होंगे, उनका विलय निरस्त किया जाएगा। - आशीष पांडेय, बीएसए


Previous Post Next Post