आने-जाने की ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20% छूट

 आने-जाने की ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20% छूट

नई दिल्ली, रेल मंत्रालय ने इस साल त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। नई योजना राउंड ट्रिप पैकेज (आने-जाने) के तहत टिकट बुक कराने पर यात्रियों को किराए में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। यह छूट रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी और दुरंतो) को छोड़कर सभी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगी।




रेल मंत्रालय के कार्यकारी अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क) दिलीप कुमार ने बताया, इस पैकेज का लाभ पाने के लिए यात्रियों को आने और जाने की टिकट एक साथ बुक करनी होगी। यात्री का विवरण और टिकट बुकिंग का तरीका (ऑनलाइन या काउंटर) एक जैसा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि छूट वापसी टिकट के मूल किराए (बेस फेयर) पर दी जाएगी। हालांकि, ट्रेन की श्रेणी (जैसे स्लीपर, थर्ड एसी) और रेलमार्ग (जाने-आने का स्टेशन) समान होना आवश्यक है। यह योजना फ्लेक्सी-फेयर ट्रेनों पर लागू नहीं होगी। योजना के तहत एक बार टिकट कंफर्म हो जाने पर उसे रद्द नहीं किया जा सकेगा और न ही यात्रा की तारीख, श्रेणी या यात्री के नाम में बदलाव किया जा सकेगा। ऐसा करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

Previous Post Next Post