जिले के 3 हजार स्कूलों में बच्चों की आंखें जांची जाएंगी
पटना जिले के लगभग 3 हजार स्कूलों में पढ़ रहे पांच लाख से अधिक बच्चों के आंखों की जांच होगी। जिले के आई अस्पताल के सहयोग से हर स्तर के विद्यालयों में बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। जांच के बाद आंखों में कोई समस्या होने पर निः शुल्क चश्मा दिया जाएगा।
अभी यह कार्यक्रम सारण, वैशाली, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के सरकारी विद्यालयों में चल रहा है। जल्द ही इसका रोल आउट पूरे बिहार के स्कूलों में किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कहा है कि प्रत्येक विद्यालय के एक-एक शिक्षक को प्राथमिक नेत्र परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।