म्यूचुअल ट्रांसफर में जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षक परेशान, तलाश रहे साथी

 म्यूचुअल ट्रांसफर में जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षक परेशान, तलाश रहे साथी



समस्तीपुर . जिला में ऐच्छिक स्थानांतरण की बाट जोह रहे शिक्षकों को विभाग की नई नीति से परेशानी बढ़ गई है. म्यूचुअल ट्रांसफर में जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षको को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षक सुबह से शाम तक टेलीफोनिक या सोशल मीडिया पर साथी की तलाश कर रहे हैं. बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल ग्राउंड पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया लेकिन दूरी के आधार पर अंतर जिला और अंतः जिला में स्थानांतरण नहीं होने से जिला के सैंकड़ो शिक्षकों को निराशा हाथ लगी. वर्ष 2006 और उसके बाद अन्य जिला से आकर नियुक्त शिक्षक स्थानांतरण को लेकर काफी उत्साहित थे. विभाग द्वारा आवेदन लिए जाने के बाद उनमें इसकी खुशी और भी बढ़ गई थी. लेकिन विभाग द्वारा ज्योंहि इस पर विराम लगाकर परस्पर स्थानांतरण की बात लाई गयी, शिक्षक के होश उड़ गये. कुछेक शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा स्थानांतरण को लेकर जिस प्रकार से आश्वासन और विश्वास दिलाया जा रहा था उसके कारण गर्मी छुट्टी में किराया का मकान खाली कर सारा सामान और परिवार को लेकर अपने गृह जिला रख आया ताकि गर्मी छुट्टी के बाद योगदान निश्चित है. लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उवि रुपौली में कार्यरत नवादा जिला के शिक्षक देवेंद्र कुमार और मोकामा की शिक्षिका जया कुमारी स्थानांतरण की आस देख रही थी. स्थानांतरण नहीं होने से काफी दुखी हैं. वही अन्य राज्य से आकर टीआरई प्रथम में बहाल हुई शिक्षिका कोमल कुमारी ने समीपवर्ती जिला सिवान का ऑप्शन दे रखी थी, लेकिन उसे भी झटका लगा है. विभाग द्वारा परस्पर स्थानांतरण के आदेश के बाद शिक्षक सोशल मीडिया सहित शिक्षक ग्रुप पर मूल काम से भटकर साथी तलाशने का अभियान चला रहे हैं. शिक्षकों के ग्रुप में तो सहारा ले ही रहे हैं. साथ ही गूगल डॉक से इससे संबंधित डाटा का भी कलेक्शन कर रहे हैं. परस्पर स्थानांतरण में विषय,वर्ग और बहाली केटेगरी की बाध्यता से साथी की तलाश कठिन हो गयी है. शिक्षकों का कहना है कि दूसरे राज्य और अन्य जिला से आकर नियुक्त शिक्षकों को परस्पर साथी की तलाश असंभव प्रतीत हो रहा है. इस प्रकार का स्थानांतरण पहले भी होता था, लेकिन उस समय भी एक-दो स्थानांतरण ही दिखाई पड़ता था. ऐसी स्थिति इस बार भी दिखाई पड़ने वाली है. इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा है कि स्थानांतरण की बाट जोह रहे अन्य जिला और दूरी के शिक्षक काफी परेशान है. विभाग से दूरी के आधार पर अन्तर और अंतः जिला स्थानांतरण वाले शिक्षकों के हित में सूची और आदेश जारी करने का अनुरोध किया है.

Previous Post Next Post