हाजिरी लगा कर स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक निलंबित होंगे
शिक्षक समाचार बिहार स्कूल में हाजिरी लगाकर गायब होने वाले शिक्षक निलंबित किए जाएंगे। इसके अलावा स्थानीय राजनीति में शामिल रहने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। गोपनीय सूचना के आधार पर विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें यह पाया गया है कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के समीप रहते हैं, वो स्कूल में
उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़कर चले जाते हैं। इस मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है। बता दें कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर ने बताया है कि प्रतिदिन ई-शिक्षकोष एप पर शिक्षकों की हाजिरी ली जा रही है। ऑनलाइन हाजिरी में कई स्कूलों
के शिक्षकों द्वारा मनमानी की जा रही है। जिले के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों की जांच की जा रही है। डीईओ कैमूर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों की नियमित जांच की जा रही है। विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण गायब होने और विद्यालय में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।