मध्याह्न भोजन से बीमार हुए छात्र, मिली छिपकली

 मध्याह्न भोजन से बीमार हुए छात्र, मिली छिपकली 



संस, जागरण (समस्तीपुर): प्रखंड के उत्क्रमित विद्यापतिनगर मध्य विद्यालय शेरपुर डीह ढेपुरा में मंगलवार को मध्याह्न भोजन के दौरान करीब तीन दर्जन छात्र बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, दोपहर के भोजन में एक छात्र की थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई, जिसके बाद शिक्षकों ने सभी छात्रों को भोजन करने से रोक दिया। पेट में दर्द की शिकायत के चलते छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मदन कुमार ने बताया कि 12 छात्रों को पीएचसी लाया गया था, जिनकी स्थिति सामान्य थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
Previous Post Next Post