स्कूल में घुस शिक्षक की पिटाई मामले में एसीएस ने लिया संज्ञान

 स्कूल में घुस शिक्षक की पिटाई मामले में एसीएस ने लिया संज्ञान



शिक्षक ने पांचवीं के बच्चे को शरारत करने पर डांट दिया। बच्चा भागकर घर गया। कुछ ही देर में उसका पिता हाथ में लाठी लेकर स्कूल में घुसा। पीछे से उसकी पत्नी और अन्य परिजन। घुसते ही श्रीकांत मांझी ने पूछा शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव कौन है? आव देखा न ताव अन्य शिक्षकों पर भी लाठी भांजने लगा। शिक्षक भागे। पीछे से बच्चे का पूरा परिवार। पिता शिक्षकों पर लाठी चलाता रहा। पत्नी ने शिक्षक का गिरेबान पकड़ लिया। अन्य शिक्षक लाठी छीनने में लगे रहे। किसी तरह आक्रामक हुए श्रीकांत मांझी और उसके परिवार पर काबू पाया जा सका।

यह स्थिति शिक्षकों ने बयां की और पूरी आपबीती वरीय अफसरों को

सुनाई। खिजरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय सहबाजपुर के इस मामले पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया है। रविवार को डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से इस मामले के संबंध में वार्ता किया और त्वरित करवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उक्त विद्यालय के शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव को गांव के श्रीकांत मांझी के साथ दर्जनों महिला पुरुषों ने विद्यालय में घुसकर पीटा था। कई शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को भी चोट आई थी। रंजन श्रीवास्तव की हथेली फट गई थी। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय का माहौल कुछ देर के लिए काफी भयावह हो गया था। शिक्षक इस घटना के बाद काफी डरे सहमे हैं।

एसडीओ ने शिक्षक से बात की


शिक्षक की लिखित शिकायत के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी संख्या 250/25 दर्ज कर ली गई है। इस मामले में एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम केशव आनंद ने पीड़ित शिक्षक से बात कर जानकारी ली।
Previous Post Next Post