आज से शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू होगा

 आज से शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू होगा



पटना। सरकारी स्कूलों में कार्यरत जिले के तीसरी से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। प्रशिक्षण 11 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को संस्थान से टैग कर ई-शिक्षा कोष पर प्रशिक्षण के लिए टैग कर दिया गया है। जिले के 11 प्रखंडों के कुल 540 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा@pky बाढ़ और मोकामा के 30-30 शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी), बिहटा के 50 और पालीगंज के 70 शिक्षकों को डायट बिक्रम, मनेर के 60, पटना सदर के 60 और फुलवारी के 60 शिक्षकों को पीटीईसी महेन्दू और धनरुआ के 60, मसौढ़ी के 45, नौबतपुर के 45 और संपतचक के 30 शिक्षकों को पीटीईसी मसौढ़ी में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए जो मॉड्यूल तैयार किया गया है, उनमें कई नई चीजें शामिल की गई हैं।
Previous Post Next Post