रील बनाने से टोकने पर छात्र ने शिक्षक को दी धमकी, मोबाइल छीना

 रील बनाने से टोकने पर छात्र ने शिक्षक को दी धमकी, मोबाइल छीना



एमपीएस साइंस कॉलेज में कक्षा के दौरान रील बनाने को लेकर छात्र ने अपने शिक्षक के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनका मोबाइल भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद रसायनशास्त्र के शिक्षक डॉ भरत भूषण ने सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे बीसीए की यूनिफॉर्म पहने एक छात्र कॉलेज परिसर में घूमते हुए रील बना रहा था. इसी दौरान शिक्षक डॉ भरत भूषण ने उसे कक्षा छोड़कर रील बनाने पर टोका. शिक्षक के टोकते ही छात्र आग बबूला हो गया. छात्र ने आरोप लगाया कि शिक्षक उसे जानबूझकर परेशान कर रहे हैं और हमेशा उसके पीछे पड़े रहते हैं. जब शिक्षक ने उससे उसका परिचय पत्र दिखाने और यह स्पष्ट करने को कहा कि वह बीसीए का छात्र है या स्नातक का, तो छात्र और भड़क गया. उसने तुरंत गाली-गलौज शुरू कर दी और शिक्षक के हाथ से मोबाइल छीन लिया. छात्र मोबाइल को पटकने वाला था, तभी कर्मचारियों ने उसके हाथ से मोबाइल ले लिया. इसके बावजूद छात्र शांत नहीं हुआ और लगातार शिक्षक को स्थानीय होने की धमकी देते हुए गालियां देता रहा. छात्र मझौलिया का रहने वाला है. इस घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप है.

Previous Post Next Post