छत्रहार में बाइक सवार झपटमारों ने शिक्षिका के थैले से एक लाख रुपए झपटे

 छत्रहार में बाइक सवार झपटमारों ने शिक्षिका के थैले से एक लाख रुपए झपटे



शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत गांव में मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो झपटमारों ने एक शिक्षिका के थैले में रखा एक लाख रुपए झपटमारी कर तारापुर की तरफ फरार हो गया। पीड़ित शिक्षिका छत्रहार गांव की विवेक गुप्ता की पत्नी पुष्पा देवी है। पीड़िता ने बताया कि पुत्री के साथ एसबीआई शाखा तारापुर से मंगलवार को दिन के एक बजकर छह मिनट पर एक लाख रूपए निकाला। इसके बाद रूपया थैले में रखकर तारापुर मुख्य पथ पर कुछ देर तक पैदल चला। मोहनगंज में छत्रहार चौंक पर टोटो वाहन पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

गांव के बगीचा में ट्रांसफार्मर के समीप घर जाने के लिए उतरे थे कि पीछे से बाइक सवार दो झपटमारों ने रूपए से भरा थैला लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित पुलिस बल सक्रिय हुए । जिलानी सड़क पर कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शिक्षिका पुष्पा ने अज्ञात के खिलाफ थाना में शिकायत की। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तारापुर से ही उक्त झपटमार पीछा कर रहा था। लेकिन चोर को दांव पीड़िता के घर के समीप मिला। अचानक तेजी से झपटमारी कर बदुआ नदी पुल पार तारापुर की तरफ फरार हो गया। दिन के करीब 2 बजे इस तरह की घटना होने से ग्रामीण सुरक्षा को ले भयभीत हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी है। जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Previous Post Next Post