बच्चों ने मिलकर की एमडीएम चावल की चोरी, आक्रोश
बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बरदाही गांव स्थित मिडिल स्कूल से एमडीएम चावल चोरी की घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। सप्ताह भर से तीन बच्चों ने मिलकर घटना को अंजाम देते रहा।
रविवार को दूसरी घटना को ग्रामीणों ने खंगाला। जो सभी को हैरान करदिया। स्थानीय पूर्व मुखिया शिव सुंदर
सिंह ने गांव के बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ में सभी बच्चों ने घटना को स्वीकार किया। बच्चों ने चावल निकालने से लेकर उसे बेचने वाली योजनाओं की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों का गुस्सा स्कूल की मौजूदा व्यवस्था पर फूट पड़ा है। ग्रामीणों का यह कहना है कि स्कूल में ग्रिल और बिजली वायरिंग तो कराई गई, लेकिन क्षतिग्रस्त भवन और टूटी बाउंड्री नहीं ठीक की। इसके चलते असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। चावल चोरी के लिए खिड़की और नल पोस्ट को भी तोड़ दिया गया। एचएम नसार अहमद ने बताया कि स्टोर रूम की तीन चाबियां थीं। एक उनके पास और दो सहायक शिक्षक क्रमशः रामेश्वर मंडल व राम कृपाल सिंह के पास चाबी थी।