नाबालिगों ने डीईओ बनकर एचएम का मोबाइल हैक किया
बांका, निज संवाददाता। बांका पुलिस ने एक हेडमास्टर के साथ साइबर ठगी का प्रयास करने वाले नालंदा निवासी चार नाबालिग साइबर अपराधियों को पकड़ा है। इन चारों ने बांका के प्रधानाध्यापक का मोबाइल हैक कर उनके ई-शिक्षा कोष से राशि उड़ाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो सके।
एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लौसा के हेडमास्टर संजीव कुमार तिवारी को नालंदा के नाबालिग साइबर अपराधियों ने डीईओ बनकर उनके सरकारी नंबर पर फोन किया तथा ओटीपी मांगा। वरीय पदाधिकारी
समझकर उन्होंने ओटीपी साझा कर दिया। इसके बाद फोन और ई-शिक्षा कोष का पूरा एक्सेस साइबर ठगों के पास पहुंच गया। मोबाइल हैक होने का संदेह होने पर जब प्रधानाध्यापक ने डीईओ को फोन कर पूछा तो उन्होंने कोई फोन करने से इनकार कर दिया। इ 23 जुलाई को प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अनुपेश नारायण को दी।चारों नाबालिग दसवीं कक्षा के छात्र हैं