एसडीएम ने परिषदीय स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
सकलडीहा। एसडीएम कुंदन राजकपूर ने बृहस्पतिवार को सकलडीहा सीएचसी और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी पर सभी डाॅक्टर उपस्थित मिले। वही महगांव स्थित परिषदीय विद्यालय में कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने शिक्षकों की मिड-डे-मील की गुणवत्ता बेहतर रखने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
बृहस्पतिवार को एसडीएम ने क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय खडेहरा, प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा, कंपोजिट विद्यालय ईटवा और कंपोजिट विद्यालय महगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय महगांव के शिक्षक सुरेंद्र प्रताप बगैर छुट्टी लिए गायब मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्रवाई की बात कही। उन्होंने विद्यालय में मिल डे मिल की गुणवत्ता और बच्चों से मिलकर पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया।