शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षकों को आवंटित किया जिला
बेतिया, बेतिया कार्यालय । शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित कर उसकी सूची जारी कर दी गई है। बीपीएसी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1048 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। जिसमें से 1043 शिक्षकों का डाटा ई-शिक्षा कोष पर मैच किया है।
जिसमें से 1017 शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन को लेकर तीन विकल्प का चयन किया था। जिसमें से 1017 अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्र सत्य पाए गए थे। सॉफ्टवेयर के माध्यम से चुने गए विकल्पों के आधार पर जिला का आवंटन किया गया है। जिसमें 921 अभ्यर्थियों को प्रथम विकल्प के अंतर्गत जिला का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है। जबकि 27 को दूसरा व 6 को तीसरा विकल्प के अंतर्गत जिला आवंटित किया गया है। विभाग द्वारा जारी सूची में कहा किया
हैकि जिले की प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की 1551 पद रिक्त है। मालूम हो कि प्रधान शिक्षकों की परीक्षा पिछले वर्ष जून माह में ली गई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 09 से 13 दिसंबर 2024, 08 से 09 जनवरी 2025 व 10 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुई थी। सफलतापूर्वक काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद तीन जिले का विकल्प अभ्यर्थियों से मांगा गया था। जिसके बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जिला का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन के प्रक्रिया पर सवाल किया था। फिर उनके द्वारा पटना उच्च न्यायालय याचिका दायर की गई थी। तब से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया बंद थी। जिसे देखेते हुए विभाग ने पूर्व में किए गए आवंटन को रद्द कर नए सिरे से प्रखंड व विद्यालय आवंटन की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है