स्कूलों के विलय के विरोध में दूसरे दिन भी गरजे कांग्रेसी

स्कूलों के विलय के विरोध में दूसरे दिन भी गरजे कांग्रेसी

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर नारेबाजी कर अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्र को राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर विलय रोकने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने 'शिक्षा बचाओ', 'गांव का स्कूल बंद नहीं होने देंगे' जैसे नारे लगाए। शहर अध्यक्ष फुजैल


हाशमी ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे दो-तीन किलोमीटर दूर स्कूल नहीं जा पाएंगे, जिससे उनका नामांकन और उपस्थिति दोनों प्रभावित होंगी। यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, राजन दुबे, संजय तिवारी, इमरान खान, नयन कुशवाहा, मानस शुक्ला, परवेज सिद्दीकी, राम मनोरथ मौजूद रहे।



Previous Post Next Post