यूपी बोर्डः कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू

 यूपी बोर्डः कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू

लखनऊ। यूपी बोर्ड कक्षा 9 और 11 वीं के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण हो चुके हैं। सत्र 2025-2026 की कृषि भाग-एक की परीक्षा में शामिल होने वाले 11वीं के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण आवेदन वेबसाइट पर जारी कर दिया है।



आवेदन परिषद की वेबसाइट upmsp.edu. in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति विद्यार्थी चालान के माध्यम से कोषागार में जमा किया जाएगा। डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं कि छात्रों के नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, चयनित विषय को अच्छी तरह से जांच कर वेबसाइट पर अपलोड करें। विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में किसी भी प्रकार की गलती होने पर स्कूल के कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। कक्षा नौ और 11वीं में दाखिले की आखिरी तारीख पांच अगस्त है। हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण व सन्निरीक्षा फल के बाद हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के 11वीं में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। पंजीकरण शुल्क जमा करने के साथ ही विद्यार्थी का विवरण 25 अगस्त तक अपलोड करना है। अपलोड छात्रों के विवरण की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर के बीच और इनके संशोधन छह से 20 सितंबर के बीच होंगे। बच्चों की नामावली और कोष पत्र की प्रति 30 सितंबर तक जमा करनी होगी।

Previous Post Next Post