मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक : बृजनंदन

 मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक : बृजनंदन



पटना। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आंतरिक मामलों के निष्पादन को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य कार्य समिति एवं पदाधिकारी की रविवार को बैठक हुई। संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में उनके आवास पर यह बैठक हुई। जिसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी 38 जिला अध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित हुए।

बैठक में संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने संघ की मांगों को अगर पूरी नहीं की गई तो शिक्षक आंदोलन करेंगे। कहा कि राज्य भर से शिक्षक नेताओं के बीच आंदोलन के लिए आम सहमति बन गई है। तय किया गया कि अध्यक्ष शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिल मांग पत्र सौंपेगा। संघ की मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्रधान शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित कठिनाइयों को दूर कर सेवा निरंतरता का लाभ देने आदि मांगें शामिल हैं।
Previous Post Next Post