फर्जी हस्ताक्षर कर ₹2.64 लाख की निकासी, शिक्षक पर प्राथमिकी
सहार थाना क्षेत्र के एकवारी 10+2 उच्च विद्यालय के बैंक खाते से फर्जी हस्ताक्षर के जरिए ₹2,64,000 की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुबाला द्वारा सहार थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर शिक्षक मोहन राम पर चेक के माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने का आरोप लगाया गया है। आवेदन के अनुसार, तीन चरणों
में यह निकासी की गई-10 जुलाई 2024 को ₹1,50,000, 15 फरवरी 2025 को ₹29,000 और 3 मार्च 2025 को ₹85,000 की राशि चेक के माध्यम से निकाली गई, जिन पर प्रधानाध्यापिका के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए। सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता बताते हुए दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।