आवश्यकता वाले विद्यालयों में होगी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यकता वाले विद्यालयों में होगी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति




राज्य ब्यूरो पटना:

राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के स्थानांतरण से कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य पर असर पड़ा है। इसका समाधान करते हुए शिक्षा विभाग ने आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है। प्रतिनियुक्ति उन निकटतम विद्यालयों से होगी, जहां निर्धारित मानक से अधिक शिक्षक हैं।

इससे संबंधित आदेश मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण के उपरांत जिन विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं रह गया है, उन विद्यालयों में उसके निकटतम विद्यालय, जहां निर्धारित मानक से अधिक शिक्षक पदस्थापित हो गए हैं, के शिक्षकों की


प्रतिनियुक्ति करने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में निर्धारित विषय का ध्यान रखा जाएगा।

शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि जिन विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, उन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। प्रतिनियुक्त शिक्षकों से जुड़े डाटा की इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना अनिवार्य होगा।

बाढ़ के दौरान राहत शिविरों में बच्चों की होगी पढ़ाई

राब्यू, जागरण पटना: राज्य में बाढ़ के दौरान राहत शिविरों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी, बल्कि उन बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी। इसके लिए बाढ़ राहत शिविरों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षक राहत शिविरों में बच्चों की हर स्थितियों में सुरक्षा, संरक्षा और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। इस संबंध में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने निर्देश सभी जिलों को दिया। निर्देश में विद्यालयों में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को मुस्तैदी से कार्य करने को कहा गया है। कहा गया है कि राज्य में बाढ़ से प्रभावित होने वाले विद्यालयों की पहचान की जाएगी।
Previous Post Next Post