उर्दू प्राथमिक विद्यालय हाजिरी बनाकर बंद
बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के गुंडी गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय खुलने के नियत समय पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाकर तुरंत विद्यालय बंद कर देने का मामला सामने आया है।
छात्र-छात्राओं के घर लौटने को ले अभिभावकों में शिक्षकों के प्रति आक्रोश है। विद्यालय बंद होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो का आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि मेरी ड्यूटी बीएलओ में लगी है। वरीय शिक्षक मुकेश सिंह के विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण विद्यालय बंद
पहले भी वीडियो हुआ था वायरल
गुंडी गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में विगत 19 मई को भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तत्कालीन प्राधानाध्याक की ओर से छात्रों से एमडीएम की सामग्री झोला में भर कर मंगायी जा रही थी। इस खबर को आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस घटना की जांच कराई थी, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यक के दोषी पाये जाने के बाद उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया थ