Updatemart: पीजीटी टलने के आसार, फैसला आज

 पीजीटी टलने के आसार, फैसला आज

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 की 18 व 19 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा टलने के आसार हैं। 





उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को परीक्षा से दस दिन पहले ही परीक्षा केंद्र वाले शहर की सूची जारी करनी थी, लेकिन सोमवार तक सूची जारी नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को होने वाली आयोग की बैठक में परीक्षा टालने पर निर्णय हो सकता है।


सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 की 18 और 19 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा टलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को परीक्षा से दस दिन पहले ही अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र वाले शहर की सूची जारी करनी थी, लेकिन सोमवार तक सूची जारी नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को होने वाली आयोग की बैठक में परीक्षा टालने पर निर्णय हो सकता है।

आयोग ने पहले ही पीजीटी की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को कराने की घोषणा कर दी थी। इस संबंध में चार जून को आयोग में हुई बैठक में कुछ सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह से जानना चाहा था कि क्या वह परीक्षा तय तिथि पर करा लेंगे। उस समय परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा निर्धारित तिथि पर कराने की बात कही थी, लेकिन अब परीक्षा टालने के आसार बन रहे हैं। पीजीटी के 624 पदों पर 2022 में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उस समय 464605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इस हिसाब से एक पद पर 745 अभ्यर्थी मैदान में हैं। गौरतलब है कि प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा 21 और 22 जुलाई को होगी।

Previous Post Next Post