Primary ka master: सिर्फ 15 जिलों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले होंगे, इन जिलों में स्थानांतरण

 सिर्फ 15 जिलों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले होंगे, इन जिलों में स्थानांतरण

प्रयागराज, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। शिक्षकों को इस बार केवल 15 जिलों में तबादले का विकल्प लिया है। प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद समेत अन्य बड़े जिलों में स्थानान्तरण के लिए रिक्ति नहीं होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों को मायूसी हाथ लगी है। सोमवार शाम वेबसाइट पर केवल 15 जिलों का विकल्प देखकर तमाम शिक्षकों ने आवेदन करने का विचार त्याग दिया।




सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार शिक्षकों-शिक्षिकाओं को 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी।

इन जिलों में स्थानांतरण


सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय/ सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालय और प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालय को 15 जिलों में स्थानान्तरण का विकल्प है। इनमें बलरामपुर, बांदा, बहराइच, बदायूं, हमीरपुर, जालौन, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र में रिक्तियां हैं।

Previous Post Next Post