विशिष्ट शिक्षकों का होगा वेतन निर्धारण
साक्षमता एक और दो के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है। जिला शिक्षा के स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक वेतन व अन्य लाभ पाने के पात्र होंगे। जिसे लेकर उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि विशिष्ट शिक्षक के पद पर 2 जनवरी 2025 के बाद योगदान
09 जून के अंक में छपी खबर।
दिए उनके वेतन संरक्षण के लिए वेतन निर्धारण की कार्रवाई शुरू की जाए इसे लेकर पिछले 9 जून के
अंक में प्रकाशित किया गया था। जिसमें शिक्षकों ने बताया था कि वह नियोजित से विशिष्ट हो गए लेकिन अब तक उनका वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है जिस कारण उन्होंने काफी समस्या आ रही है शिक्षकों का कहना था कि उन्हें वेतन से संबंधित समस्या आ रही है जबकि जीवन यापन करने में भी परेशानी हो रही है। शिक्षकों का कहना था कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है इस मामले के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है और पत्र जारी किया है।