ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 9:30 बजे से खुलेंगे स्कूल, चार बजे मिलेगी छुट्टी
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जिले के सभी सरकारी स्कूल 23 जून से डे शिफ्ट में संचालित होंगे. पूर्व की तरह सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन का होगा. हालांकि, छात्र-छात्राओं के आने से आधे घंटे पहले शिक्षक सुबह नौ बजे तक स्कूल आ जायेंगे. वहीं, छात्र-छात्राओं को स्कूल से छुट्टी चार बजे मिलेगी, जबकि शिक्षक 4:30 बजे स्कूल छोड़ेंगे. जबकि, ग्रीष्मकालीन छुट्टी होने से पहले स्कूल सुबह की पाली में सुबह
6.30 से 11.45 बजे तक संचालित हो रही थी.
इधर, शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 23 जून से विद्यालय खुलने से पहले सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को 23 जून से विद्यालय डे शिफ्ट में संचालित करने के लिए सूचना दी जा रही है. गौरतलब है कि जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण सभी विद्यालय बंद है, लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय डे शिफ्ट में संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग कार्यालय अभी से जुट गया है. साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है कि 23 जून से विद्यालय का संचालन 9:30 बजे से 4:00 तक किया जायेग