📌 DEO को स्कूल आवंटन पर अंतिम चेतावनी
🗓️ आज हर हाल में करना होगा कार्य पूर्ण
🛑 सभी DEO को निर्देश:
आज ही विद्यालय आवंटन का कार्य हर हाल में पूर्ण करें।
✅ अधिकांश जिलों ने अपना ट्रांसफर कार्य लगभग पूरा कर लिया है, कुछ जिलों में कार्य अंतिम चरण में है।
⛔ सॉफ्टवेयर लॉक अलर्ट:
कल कभी भी ट्रांसफर सॉफ़्टवेयर लॉक हो सकता है।
🔒 उसके बाद जो कार्य शेष रह जाएगा, उसे विभाग खुद अपने स्तर से पूर्ण करेगा।
⚠️ लापरवाह DEO पर सख़्त कार्रवाई तय:
जिन जिलों के DEO ट्रांसफर प्रक्रिया में पुअर परफॉर्मेंस देंगे, उन पर विभाग की ओर से कार्रवाई तय मानी जा रही है।
📅 20 जून:
जिस शिक्षक का ट्रांसफर हुआ है, वे अपना नया विद्यालय 20 जून को देख सकेंगे।