TRE-3 विद्यालय अध्यापक के योगदान कराने के संबंध में

 *✍️ कार्यालय आदेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वैशाली* `विषय-TRE-3 विद्यालय अध्यापक के योगदान कराने के संबंध में।`

*उपर्युक्त विषयक अंकित करना है कि TRE 3.0 विद्यालय अध्यापक का विद्यालय पदस्थापन से सबधित सूचना अभ्यर्थी के मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से निदेशालय से दिया जा चुका है। कतिपय सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही है कि अभ्यर्थी मोबाईल मैसेज के आधार पर ही सीधे विद्यालय में योगदान के लिए पहुँच रहे है उक्त के संदर्भ में स्पष्ट करना है कि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से योगदान पत्र प्रिंट होने के उपरान्त संबंधित बी०आर०सी० के माध्यम से विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी (TRE 3.0) प्राप्त कर विद्यालय में योगदान करेंगे। निदेशालय से विद्यालय पदस्थापन पत्र का प्रिंट ऑप्सन प्राप्त होने के पश्चात ही प्रिंट कर पदस्थापन पत्र बी०आर०सी० को हस्तगत कराया जाएगा*



Previous Post Next Post