पांच जिलों में आज ठनका गिरने की चेतावनी, 10 से चलेगी लू

 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रदेश के


दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बुधवार को वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी है। हालांकि 10 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में लू की आशंका है।


नौ मई को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गर्म शुष्क मौसम रहने का येलो अलर्ट है। 8 मई के लिए कोई चेतावनी नहीं है। बुधवार से शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान में 5 से 8



और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री के क्रमिक वृद्धि होने से भीषण गर्मी का अहसास होगा।


वहीं, पटना के कुछ स्थानों पर बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार की सुबह पटना में बादल छाए रहे। जबकि दोपहर बादधूप निकली। सोमवार देर रात से मंगलवार की अगले सुबह तक पटना के विभिन्न इलाकों में आंधी और तेज बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 4 और अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

Previous Post Next Post