Primary ka master: शिक्षक ने छात्र को दी तालीबानी सजा, लात- घूसों और डंडे से पीट- पीटकर किया घायल

Primary ka master: शिक्षक ने छात्र को दी तालीबानी सजा, लात- घूसों और डंडे से पीट- पीटकर किया घायल

 गाजीपुर जिले में प्रोनाउन के बारे में न बताने पर कक्षा चार के एक छात्र को निजी स्कूल के शिक्षक ने तालीबानी सजा दी है। डंडे से पीटकर प्राइवेट पार्ट को घायल कर दिया है। स्थिति यह है कि जगह- जगह खून जमने से नीले रंग के चकत्ते पड़े गए हैं। आरोप है कि दर्द से कराह रहे छात्र को देख जब परिजन शिकायत लेकर प्रधानाध्यापक के पास पहुंचे तो उन्हें भगा दिया और धमकी भी दी। पीड़ित छात्र के पिता ने शिक्षक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।


ये है पूरा मामला

दुर्खुशी गांव निवासी अशोक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंश सिंह डंडापुर स्थित निजी स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। वह बीते 10 मई की सुबह करीब 9.45 बजे कक्षा में पढ़ रहा था। प्रताप घुघवा रुपनगर कानपुर निवासी शिक्षक जितेंद्र सिंह प्रोनाउन और उसके तहत आने वाले शब्दों के बारे में पूछने लगा।

छात्र अंश सिंह नहीं बता पाया। ऐसे में शिक्षक जितेंद्र सिंह गाली देते हुए छात्र को डंडे और लात-घुसों से पटक कर पीटने लगा। शिक्षक ने बेहरमी की सारी हदें पार कर दी और छात्र के प्राइवेट पार्ट पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। छुट्टी के बाद जब छात्र घर पहुंचा तो आपबीती परिजनों को बताई।

पीड़ित के दादा राजेंद्र सिंह ने बताया कि जब इसकी शिकायत लेकर वह स्कूल में पहुंचे तो प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने शिकायत सुनने के बजाए भगा दिया और धमकी देने लगा। छात्र की तबीयत खराब होने से परिवार के लोग काफी परेशान हुए।

 थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि छात्र के पिता अशोक सिंह की तहरीर पर शिक्षक जितेंद्र सिंह और प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post