संसू, जागरण आंदर (सिवान): प्रखंड के अर्कपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो दिनों से शिक्षको में आपसी विवाद को लेकर हो रही मारपीट मामले में शनिवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण व विद्यालय समिति के सदस्य मुखिया अमरनाथ राम, पूर्व जयराम साह, नन्हें यादव, शक्ति सिंह, जदयू नेता सुशील गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच विद्यालय में तालाबंदी करने के लिए हंगामा करने लगे। इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद केसरी को दी गई। इसके बाद पदाधिकारियों ने फोन के माध्यम से दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा मारपीट व पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न करनेवाले शिक्षकों को फटकार लगाई। वहीं बीईओ ने एक शिक्षकों का शिष्टमंडल भेजा आरोपित शिक्षकों को चेतावनी दी। आरोपित शिक्षकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होंगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय राजनीतिक का
अड्डा बन गया है। इसमें शिक्षक शराब पीकर आते हैं और गाली-गलौज तथा मारपीट करते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी का आदेश का पालन कोई शिक्षक नहीं करता है। सभी शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं। विद्यालय के स्थानीय शिक्षक हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं। इस कारण बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। बच्चों में गलत प्रभाव पड़ रहा है। अगर शिक्षकों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो आगे चलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार को एक शिक्षक विद्यालय में शराब पीकर आए और एक अन्य शिक्षक को गाली देने लगे। इसके बाद दोनों शिक्षक में मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शनिवार की सुबह विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में तालाबंदी करने के लिए हंगामा करने लगे। इसकी सूचना किसी ने पदाधिकारियों को दी। शिष्टमंडल में प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक गांधी यादव, अखिलेश प्रसाद व ग्रामीणों की मदद से मामले को शांत कराया गया तथा उक्त दोनों शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई गई।
Post a Comment