ट्रांसफर एवं स्कूल पोस्टिंग अपडेट ✍️

ट्रांसफर एवं स्कूल पोस्टिंग अपडेट ✍️

 शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ का बयान



जिनका ट्रांसफर हो चुका है, उन्हें 20 मई तक स्कूल आवंटन की जानकारी मिलेगी।


स्कूल आवंटन के तुरंत बाद सभी की होगी ज्वाइनिंग।


20 मई से पहले दूरी के आधार पर कुल 11500 बीपीएससी महिला टीचर का भी होगा ट्रांसफर।


ई-शिक्षा कोष पर लॉग इन करने पर मिलेगी जानकारी।


सॉफ्टवेयर में थी तकनीकी खामी, अब समस्या हो गई दूर।


पटना जिले को छोड़कर सभी जिलों का होगा आवंटन।


ट्रांसफर की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।


सेम जिला के टीचर का भी इसके बाद होगा ट्रांसफर।


पटना जिला में अंत में होगी पोस्टिंग।


TRE-3 के शिक्षकों की फेज वाइज होगी ट्रेनिंग।


गर्मी छुट्टी में किसी को नहीं दी जाएगी ट्रेनिंग।


21 मई तक हेड मास्टर की भी होगी पोस्टिंग।


हेडमास्टर से नहीं मांगे जाएंगे ब्लॉक च्वाइस।


हेड टीचर मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post