भवन अरेराज का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , बी आर पी मध्यान्ह भोजन , डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं लेखापाल उपस्थित थे।
कार्यालय में दस्तावेजों एवं अभिलेखों का संधारण व्यवस्थित एवं नियमानुसार नहीं पाया गया। प्रखंड बी आर पी से मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में प्रतिवेदन की मांग की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि सारे कागजात उनके घर पर हैं। इस सम्बन्ध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। बी आर सी में रोकड़ पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से पर्यवेक्षण की कमी को देखते हुए उनसे भी कारणपृच्छा की जा रही है।
स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
Post a Comment