सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के दौरान अगर बच्चे कोचिंग में मिल गए तो संचालकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने ऐसे कोचिंग संचालकों को सख्त चेतावनी दी है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल में बेसिक शिक्षा दिलाएं। अगर उन्हें अपने बच्चों को कोचिंग भेजना है तो स्कूल अवधि के
बाद ही भेजें। वरना, स्कूल नहीं आने पर ऐसे बच्चों को नोटिस देकर नाम काट दिया जाएगा। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को इस तरह की सख्ती बरतनी होगी। डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि यह वहम है कि कोचिंग सेंटर में अच्छी पढ़ाई होती है। खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने आईआईटी, आईआईएम या आईएएस के लिए कोचिंग नहीं की।