पढ़ाने में कोताही करने वाले दो एचएम से बीइओ ने किया शोकॉज

पढ़ाने में कोताही करने वाले दो एचएम से बीइओ ने किया शोकॉज

 शिक्षण कार्य में कोताही करने वाले दो प्रधानाध्यापकों से सीवान सदर बीइओ ने शोकॉज किया है. बीइओ ने शोकॉज के माध्यम से कहा है कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय कररूआ में पठन-पाठन संतोषजनक नहीं पाया गया. वर्ग साथ व आठ की कक्षाएं रूटीन अनुसार संचालितनही हो रही थी. विद्यालय का रंग-रोगन एवं


मरम्मति नहीं करवाया गया है. निरीक्षण के द्वौरान विद्यालय में पंखा एवं लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई. वही मध्य विद्यालय हरीबलमा के निरीक्षण में पीएम पोषण योजना का रोकड-बही अद्यतन नही पाया गया. बीईओ ने दोनों हेडमास्टरों से 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.



बीईओ ने बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण: सीवान. सदर प्रखंड

के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षिका आशा कुमारी से बीईओ ने स्पष्टीकरण की मांग किया है. बीईओ ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षिका आशा कुमारी की प्रतिनियुक्ति बीएलओ के रूप में वरीय अधिकारी के द्वारा किया गया है। परन्तु आपके द्वारा योगदान नहीं किया गया. इसके लिए शिक्षिका को योगदान करने के लिए सूचित किया गया.


सूचना के बावजूद भी शिक्षिका द्वारा योगदान नहीं किया गया है. जो लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं वरीय अधिकारियों के आदेशों के अवहेलना को दर्शाता है. बीईओ ने शिक्षिका से 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. संतोषजनक जबाव नही होने पर विभागीय कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post