शिक्षकों के स्थानांतरण को मांगी सूचना
प्रयागराज। एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पोर्टल पर पद, श्रेणी और विषयवार रिक्त पदों की जानकारी सात मई तक मांगी है।
स्थानांतरण की कार्यवाही ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी लखनऊ वेबसाइट तैयार कर रहा, जिसके लिए सूचना दिया जाना आवश्यक है। सूचना दिए जाने के लिए पूर्व से संचालित पोर्टल dse.upmsp.edu.in पर निदेशालय स्तर से वेब पेज बना है। सभी विद्यालय अपने लॉगिन/पासवर्ड के माध्यम से सूचनाएं अपलोड करेंगे। इसका सत्यापन प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से करेंगे।
Post a Comment