कारोबारी-पेशेवर के लिए आईटीआर फॉर्म-3 जारी

कारोबारी-पेशेवर के लिए आईटीआर फॉर्म-3 जारी

 कारोबारी-पेशेवर के लिए आईटीआर फॉर्म-3 जारी

नई दिल्ली, । आयकर विभाग ने कारोबार या पेशे से आय वाले व्यक्तियों और अविभाजित हिंदू परिवारों के लिए आईटीआर फॉर्म-तीन को अधिसूचित किया है। कर विभाग ने एक्स पर लिखा कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर-तीन को 30 अप्रैल को अधिसूचित किया गया है।




आईटीआर-तीन उन व्यक्तियों और एचयूएफ द्वारा दाखिल किया जाता है जिनकी आय व्यवसाय या पेशे से होती है। अनुसूची एएल के तहत संपत्ति और देनदारियों की जानकारी देने के लिए सीमा 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post